56 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अरबाज खान
बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में दूसरी शादी मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से की
दोनों की निकाह सेरेमनी रविवार देर शाम अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर पर हुई।
देर शाम रवीना टंडन ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। इसमें वे अरबाज खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं
इसे शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, 'मुबारक, मुबारक, मुबारक... माय डार्लिंग शुरा खान और अरबाज खान।
बता दें कि अरबाज की दुल्हन शुरा, रवीना की ही मेकअप आर्टिस्ट हैं।
इस शादी में सिर्फ अरबाज के करीबी और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए
शुरा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं।
अरबाज से उनकी मुलाकात अपकमिंग फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी
अरबाज ने इससे पहले 1998 में मॉडल-एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। शादी के 19 साल बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया था